पश्चिम यूपी में होगा 2017 का रिप्ले? सपा और बसपा के मुस्लिम उम्मीदवारों पर दांव से भाजपा को आस

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

लखनऊ 21 जनवरी 2022। गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी को पहले राउंड में मतदान होना है। यह वह इलाका भी है, जहां किसान आंदोलन का काफी असर था और माना जा रहा है कि भाजपा को यहां जाट मतदाताओं का गुस्सा झेलना पड़ सकता है। जाट वोटर्स की बात करें तो कुछ हद तक ऐसा दिखता भी है, लेकिन सियासी मुकाबला कुछ और ही कहानी कह रहा है। दरअसल इन 58 सीटों में से 13 पर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने मुस्लिम उम्मीदवार उतार दिए हैं। इसके अलावा बसपा की ओर से भी 17 मुस्लिमों पर भरोसा जताया गया है।

इस टिकट बंटवारे के चलते सपा-रालोद और बसपा के बीच सीधा मुकाबला हो सकता है और मुस्लिम मतदाताओं के वोट बंटने का फायदा भाजपा को मिल सकता है। प्रतिशत के लिहाज से देखें तो पहले राउंड में सपा और रालोद ने 22 फीसदी टिकट मुस्लिमों को दिए हैं, जबकि बसपा ने 29 फीसदी टिकट बांटे हैं। वहीं भाजपा की ओर से अब तक किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को पहले और दूसरे राउंड के लिए टिकट नहीं दिया है। साफ है कि मुस्लिम वोटों में यदि बंटवारा होता है तो भाजपा इसका फायदा उठाने की स्थिति में होगी। ऐसी 8 सीटें हैं, जहां बसपा और सपा-रालोद गठबंधन के मुस्लिम प्रत्य़ाशी आमने-सामने होंगे।  भले ही मुस्लिमों का रुझान सपा की ओर दिख रहा है, लेकिन बसपा ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं तो कुछ वोट जरूर बंट सकते हैं। ऐसे में कड़ा मुकाबला होने की स्थिति में भाजपा को फायदा होने की संभावना बनती है। इस सियासी मैच ने 2017 की याद दिला दी है। तब भी पहले राउंड में इन्हीं सीटों पर मतदान हुआ था और तब 7 सीटों पर सपा और बसपा के मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच सीधा मैच हुआ था। यही नहीं इन सभी 7 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। ऐसे में सियासी जानकार मानते हैं कि एक बार फिर से कुछ सीटों पर 2017 का रिप्ले हो सकता है। 

इन सभी सीटों पर हमेशा होता रहा है ध्रुवीकरण

बसपा और सपा-रालोद गठबंधन के मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच जिन 8 सीटों पर सीधा मुकाबला है, वे सीटें थाना भवन, सिवालखास, मेरठ, मेरठ दक्षिण, धौलाना, बुलंदशहर, कोली और अलीगढ़ शामिल हैं। थाना भवन वह सीट है, जहां से सुरेश राणा विधायक हैं। इसके अलावा मेरठ, बुलंदशहर, धौलाना, अलीगढ़ जैसे क्षेत्र ध्रुवीकरण के लिए जाने जाते हैं। यदि हिंदू वोट भाजपा बड़ी संख्या में हासिल कर लेती है तो मुस्लिम वोटों के बंटवारे के चलते सपा गठबंधन और बसपा दोनों पिछड़ सकते हैं। यही वजह है कि भाजपा किसान आंदोलन के असर के बाद भी हताश नहीं है। फिर सीएम योगी आदित्यनाथ के 80 बनाम 20 वाले कॉमेंट का भी ऐसी सीटों पर असर होता दिखता है।

Leave a Reply

Next Post

अमर जवान ज्योति 'बुझाई नहीं जा रही बल्कि...', विवाद के बीच केंद्र ने किया साफ

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 21 जनवरी 2022। इंडिया गेट पर पिछले 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति का शुक्रवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में विलय किया जाएगा. अमर जवान ज्योति की लौ के एक हिस्से को युद्ध स्मारक तक ले जाया जाएगा. […]

You May Like

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ....|....योग हमारे देश की बहुत प्राचीन विधा : सीएम विष्णुदेव साय....|....हार्दिक पंड्या को इस खिलाड़ी ने दी टक्कर, सिर्फ 21 दिन में T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में लगाई धमाकेदार छलांग, गर्लफ्रेंड नताशा से की शादी....|....'महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बनाए जा रहे कानून’ केंद्र सरकार पर बिफरे पूर्व सीएम गहलोत....|....मंत्री चमरा लिंडा बोले- संस्कृति बचानी है तो मांदर-नगाड़ा पर नृत्य करें, DJ और आधुनिक गीतों पर नहीं....|....गृहमंत्री विजय शर्मा की नक्सलियों को दो टूक; वार्ता के लिए सरकार तैयार पर कोई शर्त मंजूर नहीं, अगर.......|....ओडिशा में शुरू होगी आयुष्मान भारत योजना, 3.52 करोड़ लोगों को होगा लाभ; सीएम माझी का बड़ा एलान....|....' दशकों पहले की गई मणिपुर की जनसांख्यिकीय बदलाव की शुरुआत', पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का दावा....|....बंगाल में 25000 शिक्षकों की भर्ती रद्द करने का फैसला बरकरार, हाईकोर्ट के आदेश में दखल से 'सुप्रीम' इनकार....|....अप्रैल में मनेगा जश्न ही जश्न, 5 साल पूरे होने पर फीलमची भोजपुरी पर शुरू हो रहा है धमाकेदार एंटरटेनमेंट फेस्टिवल