हरभजन सिंह बोले- T20 वर्ल्ड में अच्छा करना है तो यह स्पिनर है टीम के लिए जरूरी, धोनी को भी कर चुका है परेशान

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

नई दिल्ली 29 जुलाई 2021। भारत और श्रीलंका के बीच जारी लिमिटेड ओवर की सीरीज में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अभी तक अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन फिटनेस के चलते वह बाहर हो गए थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया, लेकिन फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद वह उस सीरीज में भी नहीं खेल पाए। श्रीलंका दौरे पर वह टीम इंडिया के साथ आए हैं और अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित भी किया है। टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह ने वरुण की जमकर तारीफ की है और कहा है कि अगर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना है, तो इस स्पिनर को जरूर टीम में शामिल किया जाना चाहिए। भज्जी ने एक किस्सा भी सुनाया कि कैसे वरुण चक्रवर्ती नेट सेशन के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को काफी परेशान कर चुके हैं।

भज्जी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह (वरुण चक्रवर्ती) टी20 वर्ल्ड कप में खेलने लायक खिलाड़ी हैं क्योंकि उनके अंदर सारी खूबिया हैं। वह विकेट ले सकते हैं, रनों पर अंकुश लगा सकते हैं, पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं और यहां तक कि डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। उनकी बस एक कमजोरी है कि वह काफी नर्वस हैं। मैंने केकेआर में उनके साथ कुछ समय बिताया है, उन्हें खुद नहीं पता कि वह क्या कमाल कर सकते हैं।’

भज्जी ने आगे कहा, ‘मैंने जब वरुण को पहली बार गेंदबाजी करते देखा था, तब वह चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के नेट सेशन में गेंदबाजी कर रहे थे। धोनी सभी तेज गेंदबाजों और स्पिनरों की गेंद पर छक्के लगा रहे थे, लेकिन जब वरुण गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने धोनी को हर तरह से परेशान किया और काफी बार आउट भी किया। नेट सेशन में कोई भी उनकी गेंद पर बड़े शॉट्स नहीं लगा पा रहा था। तभी मैंने प्रिडिक्ट किया था कि यह गेंदबाज टीम इंडिया के लिए खेलेगा। वह काफी नर्वस हो जाते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह जितना खेलेंगे बेहतर होते जाएंगे।

भज्जी बोले, ‘आप उन्हें कुछ समय दीजिए, मुझे लगता है कि अगर भारत को टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा करना है, तो स्पिनरों का इसमें बड़ा अहम रोल होगा। वरुण चक्रवर्ती को टीम में चुना ही जाना चाहिए। आपको एक स्पिनर में जो क्वालिटी चाहिए, वो सारी क्वालिटी उनमें है। समय के साथ वह बेहतर होते चले जाएंगे और टीम इंडिया के लिए खूब विकेट चटकाएंगे।’

Leave a Reply

Next Post

महिला हॉकी में भारत ने आयरलैंड को हराया, अब निगाहें दीपिका कुमारी पर

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर टोक्यो 30 जुलाई 2021। टोक्यो ओलंपिक में आठवां दिन भी भारत के लिए शानदार रहा। इस दौरान बॉक्सर लवलीना ने देश के नाम एक और पदक पक्का किया। उन्होंने महिलाओं की बॉक्सिंग की 69 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई। लवनीना ने क्वार्टर फाइनल में […]

You May Like

महाराष्ट्र में हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार, नतीजों के दो दिन बाद नाना पटोले ने दिया इस्तीफा....|....महायुति की बैठकों का दौर, सीएम पद के लिए दबाव की राजनीति; भाजपा शीर्ष नेतृत्व करेगा अंतिम फैसला....|....'बिहार एक असफल राज्य, इसके विकास के लिए जबरदस्त कोशिश करने की जरूरत', अमेरिका में बोले प्रशांत किशोर....|....'संविधान को लेकर राजनीति करना कतई ठीक नहीं', शीतकालीन सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले....|....'जिन्हें जनता ने बार-बार नकारा, वे ही लोकतंत्र का अनादर कर रहे', संसद सत्र की शुरुआत पर बोले पीएम मोदी....|.... 'सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर न्यायाधीशों के फैसलों को प्रभावित...', बोले पूर्व सीजेआई....|....रायपुर दक्षिण में भाजपा की जीत पर सीएम साय ने दिया जनता को धन्यवाद, बताया सरकार के सुशासन की जीत....|....रायपुर दक्षिण में करारी हार के बाद पीसीसी चीफ बैज का बड़ा बयान, कहा- EVM पर संदेह था, और हमेशा रहेगा…....|....47वां राउत नाचा महोत्सव: पारंपरिक वेशभूषा में दिखे सीएम साय, बोले- यह समृद्धि सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक....|....'शरिया कानून लाना...', संभल की घटना पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- यह लोकतंत्र पर हमला