बेरोजगारों को सालाना 5 हजार भत्ता देगी झारखंड सरकार, निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण होगा लागू

शेयर करे

सीएम हेमंत सोरेन ने किए ये 3 बड़े ऐलान

सड़क हादसे में मौत पर आश्रित को एक लाख के मुआवजे की घोषणा

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

रांची 15 मार्च 2021। झारखंड विधानसभा के बजट स में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने शिक्षित बेरोजगारों को सालाना 5000 का भत्ता देने का फैसला लिया है। इसके साथ ही निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों को 75 फीसदी आरक्षण और सड़क हादसे में मौत पर आश्रित को एक लाख का मुआवजा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में कई नीतिगत मुद्दों पर सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया। लेकिन बजट सत्र होने की वजह से प्रदेश सरकार ने लोकतांत्रिक मर्यादा और संसदीय परंपरा को ध्यान में रखते हुए नीतिगत निर्णय पर सभा के बाहर कोई भी आधिकारिक या सार्वजनिक घोषणा नहीं की। ऐसा करना सदन की अवमानना होती है, इसलिए राज्य मंत्रिमंडल की ओर से लिए गए नीतिगत फैसले से आज सदन को अवगत कराना चाहते हैं।

हेमंत सोरेन ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 26 प्रस्तावों पर मुहर लगी। जिसमें गृह विभाग के एक प्रस्ताव के तहत सड़क हादसे में मृतक के आश्रित या हकदार को सरकार ने एक लाख रुपये की सहायता राशि देने का फैसला लिया है। श्रम नियोजन विभाग के एक प्रस्ताव के तहत कौशल और तकनीकी प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए वर्ष 2020-21 से मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन को मंजूरी दी गई है। इसके तहत शिक्षित बेरोजगारों को सालाना 5000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। इसके तहत परित्यक्ता, विधवा और अन्य के लिए 50 फीसदी आरक्षण की बात भी मुख्यमंत्री ने कही।

कैबिनेट ओर से लिए गये तीसरे फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रम विभाग के एक प्रस्ताव के तहत राज्य में स्थापित निजी कारखानों-उद्योगों में स्थानीय लोगों को 75 फीसदी आरक्षण देना अनिवार्य कर दिया गया है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम आएंगे, जाएंगे, सरकार बनेगी-गिरेगी, लेकिन संस्थाएं बनी रहनी चाहिए। इसीलिए संसदीय परंपरा का आदर करते हुए चलते सत्र के दौरान नीतिगत मुद्दों पर सभा के बाहर सरकार का बयान नहीं आया।

Leave a Reply

Next Post

चीन में धूल भरी आंधी से मचा हाहाकार,सैकड़ों लोग लापता, 400 उड़ानें रद्द

शेयर करेमंगोलिया से आई थी धूल भरी आंधी छत्तीसगढ़ रिपोर्टर           बीजिंग 15 मार्च 2021। चीन की राजधानी बीजिंग में पिछले 10 सालों का सबसे खतरनाक सैंडस्टॉर्म (धूल भरी आंधी) आई है। आज यानी 15 मार्च 2021 को आए इस तूफान की वजह से पूरा बीजिंग शहर पीले रंग की रोशनी […]

You May Like

"कांग्रेस और RJD मिलकर घड़ियाली आंसू बहा रहे", सम्राट चौधरी बोले- बिहार को गरीब-पिछड़ा बनाने का पाप तो इन लोगों ने किया....|....छाल रेंज में पहुंचा हाथियों का बड़ा दल, जंगल में 29 हाथियों की मौजूदगी से दहशत में ग्रामीण....|....सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण आज से शुरू, ऑनलाइन-ऑफलाइन कर सकेंगे आवेदन....|....सात मौतों के आरोपी डॉक्टर को प्रयागराज से दमोह लेकर आई पुलिस, एसपी ने देर रात तक की पूछताछ....|....विधानसभा में दूसरे दिन भी वक्फ कानून पर हंगामा, नेकां और पीपुल्स कांफ्रेंस विधायकों के बीच झड़प....|....महंगाई से जूझ रही जनता पर मोदी सरकार का दोहरा प्रहार, गैस सिलेंडर महंगा, पेट्रोल, डीजल पर सेंट्रल एक्साइज बढ़ा....|....ट्रंप के टैरिफ से देश की अर्थव्यवस्था तबाह, बड़बोले विषगुरु की नाकामी की सजा भोगने देश के निवेशक मजबूर....|....रीमा कपानी ने अपनी एल्बम "तुम ही तुम हो" की सफ़लता को सेलिब्रेट किया....|....फिल्म "जाट" में 12 साल बाद सनी देओल के साथ उर्वशी रौतेला का पुनर्मिलन....|....अपने खून से मेरी पेंटिंग ना बनाएं फैन्स-अदा शर्मा