छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली. पूरी दुनिया जिस समय कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है उसी वक्त हर कोई देश भारत (India) की तैयारियों का मुरीद हो चुका है. अमेरिका से लेकर ब्रिटेन (Britain) तक ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी ओर से भारत में कोरोना से लड़ने के लिए की गई तैयारियों की तारीफ की है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वो कौन कौन से कदम थे जिसने दुनिया के सबसे ताकतवर देशा अमेरिका को घुटनों पर ला दिया लेकिन भारत अभी भी मजबूती के साथ कोरोना का मुकाबला कर रहा है. बता दें कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस को लेकर भारत की ओर से उठाए गए कदम की तरीफ की है. इसी के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही कह चुका है कि भारत में पास वो ताकत है जिसके बल पर वह कोरोना को आसानी से हरा देगा. भारत में प्रति 10 लाख में सिर्फ 3.8 फीसदी मामले ही कोरोना संक्रमण के हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि अभी भी भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर है. कोरोना वायरस से दुनियाभर में 11 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से अमेरिका में 4.68 लाख लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित बताए जा रहे हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 16697 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है. जबकि भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 6412 है जबकि 199 लोगों की मौत हो चुकी है।