लॉकडाउन: सुपरमार्केट में आम लोगों संग खरीददारी करते दिखे साउथ स्टार अल्लू अर्जुन

शेयर करे

कोरोना वायरस के कारण देशभर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन है। इस समय लोगों से दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है। कोरोना को मात देने के लिए एक मात्र उपाय यही है। हालांकि कई दिनों से लगातार घर में रहने के कारण धीरे-धीरे खाने की चीजें खत्म हो रही हैं। ऐसे ही माहौल में साउथ के मेगा स्टार अल्लू अर्जुन एक सुपरमार्केट में सामान खरीदते दिखे। इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है।
दरअसल, तस्वीर में अल्लू अर्जुन आम लोगों के बीच खुद भी सामान के लिए सुपरमार्केट में घुमते दिख रहे हैं। अल्लू ने मास्क लगा रखा है। साथ ही दस्ताने भी पहने हुए हैं। खरीददारी के दौरान अल्लू अर्जुन हॉफ पैंट और टीशर्ट में दिखे।

यही वजह रही कि ज्यादातर लोग उन्हें पहचान नहीं पाए। हालांकि कुछ फैंस ने उन्हें पहचाना भी लेकिन कोरोना के इस माहौल में जबकि अल्लू भी अपने फैंस से दूरी बनाए रखने की अपील कर चुके हैं, उन लोगों ने अपने चहेते ऐक्टर के लिए वहां कोई दिक्कत नहीं खड़ी की।

1.25 करोड़ की मदद
बता दें कि कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए साउथ ऐक्टर्स भी बड़े पैमाने पर मदद कर रहे हैं। खुद अल्लू अर्जुन ने 1.25 करोड़ रुपये दान किए हैं। अल्‍लू अर्जुन ने इंस्‍टाग्राम और ट्विटर पर पोस्‍ट के जरिए अपनी इस मदद की घोषणा की। उन्‍होंने लिखा, ‘Covid-19 महामारी ने कई जिंदगियों को रोक कर रख दिया है। इस मुश्किल घड़ी में मैं आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल के लोगों के लिए 1.25 करोड़ रुपये डोनेट कर रहा हूं। मैं आशा करता हूं कि हम मिलकर लड़ेंगे और इस महामारी को जल्द ही खत्म कर देंगे।’

Leave a Reply

Next Post

कोरोना संकट के बीच सरकार का बड़ा फैसला, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा से हटाया प्रतिबंध

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मरीजों के लिए कारगर मानी जा रही मलेरिया रोधक दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को लेकर भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने इस दवा पर लगे निर्यात से आंशिक तौर पर प्रतिबंध हटा दिया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार सरकार […]

You May Like

दुनिया के नंबर-एक टी20 ऑलराउंडर बने हार्दिक पांड्या, विश्व कप में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम....|....मुख्यमंत्री साय ने पुलिस परिवार के बच्चों के लिए किया बस सेवा शुभारंभ, डिप्टी सीएम शर्मा ने दिखाई हरी झंडी....|....मुठभेड़ में 5 माओवादी ढेर, ऑपरेशन से लौट रहे जवानों पर नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट....|....कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का प्रदर्शन, डिप्टी सीएम शर्मा बोले – हमारी सरकार में सभी की शिकायत सुनी जा रही, हाथरस घटना के बाद बड़े आयोजनों को लेकर कही ये बात…....|....हिंसा और नफ़रत फैलाने वाले भाजपा के लोग हिंदू धर्म के मूल सिद्धांतों को नहीं समझते : राहुल गांधी....|....इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हाथरस भगदड़ कांड, मरने वालों की संख्या बढ़कर 121 हुई....|....सड़क हादसे से युवक की मौत, ईट से भरे वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, घटना को लेकर लोगों में आक्रोश....|....जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरुआती दो मैचों से बाहर हुए सैमसन-दुबे और यशस्वी, इन्हें किया गया शामिल....|....बदलाव की अटकलों के बीच हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 'INDIA' की बैठक; सीएम चंपई के सभी कार्यक्रम रद्द....|....आयोजकों ने साक्ष्य छिपाए, हताहतों की संख्या छिपाने की साजिश रची; एफआईआर में कई बड़े खुलासे