छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को कोरोना से जम्मू-कश्मीर और गुजरात में एक-एक लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 979 हो गई है। इसमें 86 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में रविवार को सात नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 193 हो गई है।
मुंबई में कोरोना पीड़ित 40 साल के शख्स की मौत
स्पाइसजेट का पायलट पॉजिटिव पाया गया
कश्मीर में पांच नए मामले
सीबीएसई के कर्मचारी पीएम केयर फंड में देंगे 21 लाख रुपये
बिहार एक और नए मामले, संक्रमितों की संख्या 11 हुई
गुजरात में तीन नए मामले सामने आए, 58 हुई संख्या
बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूरों को 14 दिन क्वारंटीन किया जाएगा
देशभर में 25 लोगों की मौत
एनपीपीए ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को लिखा पत्र
खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने एक महीने की सैलरी दान की
खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा सांसदों को दिए गए निर्देश के बाद अपनी ओर से योगदान करते हुए कोविड-19 से लड़ने के लिए एक महीने का वेतन दान में दिया। मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये भाजपा के सभी सांसदों को अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये का योगदान देने को कहा था।
रीजीजू ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और नागरिकों की सुरक्षा पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष की घोषणा की। इसमें कम राशि के दान को भी स्वीकार किया जाता है। चलो हम भी अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिये भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में अपना योगदान करते हैं। मैंने अपना एक महीने का वेतन दान कर दिया है।
उन्होंने लिखा, ‘साथ ही जिला प्रशासन से संपर्क में हूं और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में आपात मेडिकल किट खरीदने के लिए मेरी सांसद निधि का इस्तेमाल करने के लिए नोडल अधिकारी को अधिकृत कर दिया है।
मध्यप्रदेश में किशोरी समेत पांच और लोगों में संक्रमण की पुष्टि, कुल मामले 39 हुए
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक, सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में इंदौर के 20, जबलपुर के आठ, उज्जैन के चार, भोपाल के तीन और शिवपुरी एवं ग्वालियर के दो-दो मरीज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 37 लोग प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि दो अन्य लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में कोरोना: मुंबई में एक और मौत, अब तक देश में मरने वालों की संख्या 25
गुजरात में छह नए मामले, कुल संख्या 55 हुई
गुजरात में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में शुक्रवार शाम को छह नए मामले सामने आए हैं। इनमें तीन अहमदाबाद और बाकी तीन वडोदरा में दर्ज किए गए। राज्य में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 186
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 14 नए मामले आए हैं। इनमें 12 मामले मुंबई और दो नागपुर के हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 186 हो गई। शुक्रवार को 28 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। इस बीच, महाराष्ट्र में स्टांप ड्यूटी में एक प्रतिशत की छूट दी गई है।
कर्नाटक में कोरोना के 10 नए मामले
कर्नाटक में करोना पॉजिटिव मामले बढ़कर 81 हो गए हैं। शनिवार को यहां 10 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
15 हजार लोगों को क्वारंटीन करने की तैयारी
राजस्थान का भीलवाड़ा जिला कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां संदिग्ध 15 हजार लोगों को क्वारंटाइन करने की तैयारी हो रही है। भीलवाड़ा में शुक्रवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई थी। इसको देखते हुए प्रशासन ने विभिन्न अस्पतालों में 1541 सिंगल रूम की व्यवस्था की है। राजस्थान में दो नए मामले आने के साथ कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 54 हो गई।
नगालैंड में 2500 लोग होम क्वारंटीन
पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में 2500 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है। राज्य में अब तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। 17 में से 13 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, वो भी निगेटिव आए हैं।