कांग्रेस नेता सांप्रदायिक, ‘इंडिया’ गठबंधन में टूट की उल्टी गिनती शुरू: पीएम मोदी

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

झारग्राम 21 मई 2024। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के बाद कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन की हार तय है और इसके बाद विपक्षी गठबंधन में टूट की शुरुआत हो जाएगी। पश्चिम बंगाल के झारग्राम में एक रैली में मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि वे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पांचवें चरण के मतदान के बाद तृणमूल कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन हार गया है। चार जून (जब परिणाम घोषित किए जाएंगे) के बाद, विपक्षी गठबंधन का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। ‘इंडी’ गठबंधन के टूट की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।” प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर एक सांप्रदायिक पार्टी होने का आरोप लगाया और कहा कि उसकी अभी भी मुस्लिम लीग जैसी विचार प्रक्रिया है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार छीनकर मुसलमानों को आरक्षण का लाभ देना चाहती है। कांग्रेस के नेता 100 फीसदी सांप्रदायिक हैं। यह कांग्रेस का सच है, जिसे पार्टी और उसके इकोसिस्टम ने सालों तक देशवासियों के सामने नहीं आने दिया। उन्होंने कहा, ‘‘कई पत्रकारों ने हाल ही में मेरे साक्षात्कारों के दौरान मुझसे मुस्लिम आरक्षण के बारे में पूछा, लेकिन देखिए, कांग्रेस के ‘शहजादे’ खुद अपने ही एक वीडियो में इस पर जोर दे रहे हैं।” सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो का हवाला देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘एक तरफ मनमोहन सिंह ने कहा था कि भारत के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कांग्रेस के शहजादे कहते दिख रहे हैं कि कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देगी।” प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी) का वीडियो देखा है, जो 11-12 साल पुराना है। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सोशल मीडिया पर कांग्रेस के शहजादे का वीडियो देखा। 11-12 साल पुराने इस वीडियो में कांग्रेस के शहजादे खुलेआम कह रहे हैं कि कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देगी।” 

उन्होंने कहा, “यही है कांग्रेस की सच्चाई; वे मुसलमानों को आरक्षण देंगे और वह भी एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनकर। 2024 के इस चुनाव में, मोदी ने कांग्रेस की मुस्लिम लीग की सोच का पर्दा हटा दिया है और उसे उजागर कर दिया है। ये लोग बेचैन क्यों हैं।” मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर ‘इंडिया’ गठबंधन की आलोचना की और कहा कि वे धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने सवाल किया, “बाबासाहेब आंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण देने के खिलाफ थे। लेकिन अब, इंडिया गठबंधन धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहता है। कर्नाटक में, उन्होंने मुसलमानों को ओबीसी आरक्षण दिया, क्या आप अपना आरक्षण खत्म कराना चाहते हैं?” मोदी ने कहा कि हालांकि कांग्रेस ने आधी सदी से भी अधिक समय तक ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया, लेकिन मोदी ने ही भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया और देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला।” प्रधानमंत्री ने “भारत को दशकों तक पिछड़ा रखने वालों को खारिज करने” पर जोर दिया। 

उन्होंने कहा, “अनुच्छेद 370 हटा दिया गया, कश्मीर में आतंकवाद मृत्युशैय्या पर है, पाकिस्तान को करार जवाब दिया गया है और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई गई है।” उन्होंने कहा, “जब दुनिया बड़ी प्रगति कर रही थी, कांग्रेस घोटालों के रिकॉर्ड बना रही थी।” प्रधानमंत्री का तमलुक में एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम था, हालांकि उन्होंने डिजिटल माध्यम से इसे संबंधित किया क्योंकि खराब मौसम के कारण वह वहां नहीं जा सके। 

Leave a Reply

Next Post

मोदी को सत्ता से बाहर नहीं किया गया तो संविधान खत्म हो जायेगा : ममता

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर कोलकाता 21 मई 2024। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि अगर 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर नहीं किया गया तो संविधान खत्म हो जायेगा। सुश्री बनर्जी ने यहां चुनावी रैलियों को संबोधित […]

You May Like

विद्युत जामवाल के राह पर चले सुपर स्टार यश कुमार, उनकी अपकमिंग फिल्म "हाथी मेरे साथी" का ट्रेलर हुआ रिलीज....|....उमा का राहुल पर तीखा हमला, बोली-जब मर्यादाएं लांघी जाती हैं, तो शस्त्र का प्रयोग जरूरी हो जाता है....|....'नीति-निर्माताओं की उदासीनता से पिछड़ी मूल आबादी', सीएम सोरेन का आरोप- झारखंड को नहीं दिया महत्व....|....चक्रधर समारोह 2024: लोकनृत्य कर्मा और मांदर की थाप पर जमकर थिरके सीएम विष्णुदेव साय....|....सुकमा में गांव में घुसा बाढ़ का पानी.. 20 मकान ढहे, रात में शिफ्ट किए गए ग्रामीण....|....भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडरी बोले- राहुल चीन के लिए बल्लेबाजी करने को उत्सुक, भारत का अपमान करना उनकी आदत....|....यूपी डीजीपी बोले, जाति देखकर एनकाउंटर नहीं करती पुलिस, कार्रवाई में पूरी निष्पक्षता बरती जाती है....|....सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सियासत तेज, 'अपराध, अपराधी और जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति'; मायावती का हमला....|....राहुल गांधी ने संघ और पीएम पर जमकर बोला हमला, कहा- चुनाव नतीजे आते ही भाजपा और प्रधानमंत्री का डर कम हुआ....|....अक्षय कुमार के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, खिलाड़ी की नई फिल्म का एलान