ऋषभ पंत ने भारतीय टीम को चौंकाया, अचानक अभ्यास शिविर में पहुंचे; कुलदीप के साथ की मस्ती

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 29 अगस्त 2023। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अलूर में एशिया कप के लिए तैयारी कर रहे टीम इंडिया के खिलाड़ियों से अचानक मुलाकात की। भारतीय टीम बेंगलुरु के पास अभ्यास शिविर में है। यहां टीम अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही है। एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला दो सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। भारतीय खिलाड़ियों को अलूर में पसीना बहाते हुए पांच दिन हो गए हैं।

पिछले साल दिसंबर में एक कार दुर्घटना के दौरान लगी चोटों के कारण 25 वर्षीय पंत फिलहाल टीम से बाहर हैं। बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर मंगलवार (29 अगस्त) की सुबह एक वीडियो शेयर किया। इसमें पंत अचानक मैदान पर पहुंच गए। उन्होंने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के साथ काफी देर तक बात की। वहीं, कुलदीप यादव के साथ वह मस्ती करते हुए दिखाई दिए। पंत ने अन्य खिलाड़ियों से भी मुलाकात की।

इंग्लैंड के खिलाफ वापसी कर सकते हैं पंत
ऋषभ पंत वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में क्रिकेट पिच पर वापसी की है। पंत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक लोकल टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। पंत ने कार दुर्घटना के बाद पहली बार बल्लेबाजी की थी। माना जा रहा है कि वह अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पेशेवर क्रिकेट में वापसी करेंगे।

बुमराह और तिलक अभ्यास शिविर में टीम से जुड़े
आयरलैंड में टी20 सीरीज के बाद स्वदेश लौटने वाले जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा भी टीम से जुड़ गए हैं। बुमराह ने अभ्यास शिविर में जमकर गेंदबाजी की। अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट भी दिया। इस दौरान ज्यादातर खिलाड़ियों ने 16.5 से लेकर 18 तक का स्कोर किया। कोहली ने यो-यो टेस्ट के नतीजे को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था। इस कारण बीसीसीआई ने उन्हें फटकार भी लगाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल यो-यो टेस्ट में सबसे आगे रहे।

Leave a Reply

Next Post

'आपसी सहमति वाले विवाह में सार्वजनिक घोषणा की जरूरत नहीं', सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 29 अगस्त 2023। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपसी सहमति वाले विवाह (सामान्यत: प्रेम विवाह) के लिए सार्वजनिक अनुष्ठान या घोषणा की जरूरत नहीं है। कोई भी जोड़ा एक-दूसरे को माला पहनाकर या अंगूठी पहनाने के साधारण समारोह के जरिये वकीलों के चैंबर में […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ