102 यूट्यूब चैनलों पर सरकार लगा चुकी बैन, फैला रहे थे परमाणु विस्फोट जैसी फेक न्यूज

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर          

नई दिल्ली 21 अगस्त 2022। सरकार द्वारा प्रतिबंधित 102 यूट्यूब चैनल अपने लाखों सब्सकाइबर को देश में ‘परमाणु विस्फोट’ और अयोध्या में उत्तर कोरिया के सेना भेजने जैसी गलत सूचनाएं नियमित रूप से देने के लिए जाने जाते थे और वे इन फर्जी खबरों के जरिए धन कमाते थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के तहत अपनी आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करते हुए पिछले साल दिसंबर में पहली बार ऐसे यूट्यूब चैनल के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल फरवरी में अधिसूचित नियमों को लागू करते हुए, सरकार ने ऐसे 102 यूट्यूब चैनल, कई वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट तक पहुंच को रोक दिया, जिन्होंने अपने दर्शकों को भ्रमित करने के लिए लोकप्रिय टेलीविजन चैनलों के टेम्प्लेट और लोगो का उपयोग किया तथा इनके जरिए उन्हें यह विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा प्रस्तुत समाचार प्रामाणिक थे.

मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियां ​​सोशल मीडिया अकाउंट एवं वेबसाइट की निगरानी कर रही हैं और कार्रवाई के लिए उनके नाम मंत्रालय को भेज रही हैं. अधिकारी ने कहा कि इनमें से कई चैनल विज्ञापनों और फर्जी खबरों से कमाई भी कर रहे थे. इसके तहत हालिया कार्रवाई पिछले गुरुवार को की गई, जब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत में बकरा-ईद समारोह पर प्रतिबंध, मुसलमानों के धार्मिक स्थानों पर कथित हमलों और भारत एवं मिस्र द्वारा तुर्की पर संयुक्त ‘आक्रमण’ जैसी खबरें प्रसारित करने के लिए पाकिस्तान में स्थित एक यूट्यूब चैनल सहित आठ यूट्यूब चैनल को ब्लॉक करने का आदेश दिया.

देश की सुरक्षा के लिए हानिकारक थे यूट्यूब चैनल

एक यूट्यूब चैनल ए एम. रजवी ने ‘अजमेर दरगाह पर सैन्य कार्रवाई’ और ‘मुसलमानों द्वारा एक मंदिर पर इस्लामी झंडा फहराने’ की बात की, जबकि पाकिस्तान स्थित न्यूज की दुनिया चैनल ने दावा किया कि कुतुब मीनार मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया है. एक अन्य यूट्यूब चैनल नया पाकिस्तान ग्लोबल ने दावा किया कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपनी सेना अयोध्या भेजी है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘मंत्रालय द्वारा ब्लॉक की गई सामग्री को भारत की संप्रभुता एवं अखंडता, राष्ट्र की सुरक्षा, अन्य राष्ट्रों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों और देश में सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक पाया गया.’ उन्होंने कहा कि सामग्री सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69ए के दायरे में आती है. धारा 69-ए सरकार को देश की संप्रभुता और अखंडता के हित में किसी भी सामग्री तक पहुंच को प्रतिबंधित करने का अधिकार देती है.

किस यूट्यूब चैनल ने किया भारत के परमाणु हथियार खोने का दावा

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अलगाववाद को प्रोत्साहित करने, धर्म के आधार पर भारत को विभाजित करने और भारतीय समाज के विभिन्न वर्गों के बीच दुश्मनी पैदा करने वाली सामग्री प्रसारित करने वाले यूट्यूब चैनलों को इस साल जनवरी में ब्लॉक करने का आदेश दिया. इसने दो नेटवर्क की पहचान की थी – अपनी दुनिया नेटवर्क, जो 14 यूट्यूब चैनल संचालित कर रहा था और तल्हा फिल्म्स नेटवर्क, जो 13 यूट्यूब चैनल संचालित कर रहा था. एक अन्य यूट्यूब चैनल कवर प्वाइंट ने दावा किया था कि भारत ने एक परमाणु हथियार खो दिया है और इसे पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जीत करार दिया. मंत्रालय ने कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि ये सभी नेटवर्क भारतीय दर्शकों के लिए फर्जी समाचार प्रसारित करने के एकमात्र लक्ष्य के साथ संचालित किए जा रहे थे.’

मंत्रालय ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि सवालों के घेरे में आए इन यूट्यूब चैनल ने सरकार के खिलाफ अल्पसंख्यकों को उकसाने के लिए तीन कृषि कानूनों एवं नागरिकता (संशोधन) अधिनियम जैसे मुद्दों के विरोध पर सामग्री पोस्ट की थी. मंत्रालय ने पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के चुनावों का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह भी आशंका है कि इन यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल इस साल फरवरी में पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने के मकसद से सामग्री पोस्ट करने के लिए किया जाएगा.’

Leave a Reply

Next Post

तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका पर SC का गुजरात सरकार को नोटिस, 1 सितंबर तक जवाब मांगा

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 22 अगस्त 2022। सुप्रीम कोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका पर सोमवार को गुजरात सरकार से जवाब मांगा। साथ ही SC ने मामले पर सुनवाई के लिए 25 अगस्त की तारीख तय की। सीतलवाड़ को 2002 के गुजरात दंगे मामलों में […]

You May Like

मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने किए महाकाल के दर्शन, कहा- जनता देगी कांग्रेस को जवाब....|....6 नक्सलियों ने किया सरेंडर, एक दंपति भी शामिल....|....फेल विद्यार्थियों को सीएम विष्णुदेव साय ने दिया संबल, निराश नहीं होने की बात कही....|...."किसी भी चैनल पर, किसी भी समय और किसी भी मुद्दे पर...", स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी को दी खुली चुनौती....|....'रोहित एमआई छोड़ देंगे', वसीम अकरम ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किस टीम के लिए हिटमैन करेंगे ओपनिंग....|...."एक देश का तो एक बिहार का मजाक बना रहे", विजय सिन्हा ने राहुल-तेजस्वी पर साधा निशाना....|....उत्तराखंड में भारी बारिश, बादल फटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त, IMD ने लोगों को किया अलर्ट....|....छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी....|....बंद कमरे में मिली पति-पत्नी और मासूम बच्चे की लाश, गले पर फंदे और चोट के मिले निशान; जांच में जुटी....|....हैदराबाद के खिलाफ टीम के प्रदर्शन से नाखुश दिखे LSG के मालिक संजीव गोयनका, लगाई कप्तान की क्लास