UP Chunav 2022: आज हरदोई, रायबरेली और लखनऊ में जनसभा करेंगे सीएम योगी, चौथे चरण के लिए प्रचार का अंतिम दिन

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर  

लखनऊ 21 फरवरी 2022। यूपी में विधानसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी बढ़त का दावा कर रहे हैं और आगे के लिए तैयारी कर रहे हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौथे चरण के मतदान के लिए सोमवार को ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे। सीएम योगी सोमवार को हरदोई, रायबरेली और लखनऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम योगी ने ट्वीट किया, ‘पतित पावनी मां गंगा जी के शुभाशीष से अभिसिंचित, महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी राजा नरपत सिंह समेत अनेक अमर क्रांतिकारियों की कर्मस्थली जनपद हरदोई में आज मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में जनपद हरदोई सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर है।’

23 फरवरी को होगा मतदान

चौथे चरण के तहत 23 फरवरी को मतदान होगा। इसमें नौ जिलों की 60 विधानसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे। इस चरण में कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं। लखनऊ, रायबरेली, अयोध्या समेत विभिन्न महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान होंगे। लखीमपुर खीरी में भी इसी चरण में मतदान होगा, जहां पिछले साल बवाल हो गया था।

हरदोई में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी

इसके अलावा उन्होंने हरदोई के निवासियों को लाभान्वित करने के लिए लाई गईं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, ‘अंत्योदय’ डबल इंजन की भाजपा सरकार का संकल्प है। इस संकल्प की सिद्धि हेतु हमने हरदोई के 56,701 लाभार्थियों को आयुष्मान भारत-गोल्डन कार्ड, 87,034 पात्रजन को ‘इज्जत घर’, 6,316 को आवास, 1,35,905 किसानों को ‘PM किसान सम्मान निधि’ प्रदान की है। जन-कल्याण हेतु हम प्रतिबद्ध हैं। आपकी सरकार ने जनपद हरदोई में किसानों को प्रशिक्षण तथा बीज एवं रोपण सामग्री के परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ‘कृषि विज्ञान केंद्र’ की स्थापना की है। ‘उन्नत कृषि’ से किसानों की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार में परंपरागत उद्योगों को नई पहचान व कारीगरों को सम्मान प्राप्त हुआ है। ODOP में शामिल होने के बाद हरदोई का हैंडलूम उद्योग अब वैश्विक पहचान बना चुका है। डबल इंजन सरकार की नीतियों के साथ जुड़कर क्षेत्र के कारीगर अच्छी आय से जीवनशैली को उन्नत बना रहे हैं । भाजपा की डबल इंजन की सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु निरंतर क्रियाशील है। हरदोई के गौराडांडा में राजकीय मेडिकल कॉलेज हमारी सरकार के प्रयासों का ही सुफल है। अब हरदोई वासियों को चिकित्सा-शिक्षा अपने गृह जनपद में ही सुलभ होगी। डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश में एक्सप्रेस-वे सरकार के रूप में पहचान बनाई है। हरदोई से होकर गुजर रहा गंगा एक्सप्रेस-वे जनपद के लिए आर्थिक स्वावलंबन एवं तरक्की की मिसाल बनेगा। हमारी सरकार प्रदेश में रिकॉर्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा की डबल इंजन सरकार ने नागरिकों की सड़क एवं स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं हेतु प्राथमिकता से कार्य किया है। हरदोई के बिलग्राम क्ष्रेत्र में 95.76 करोड़ रुपये की लागत से मार्गों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण तथा 6.21 करोड़ रुपये की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसका प्रमाण हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार अन्त्योदय के संकल्प को चरितार्थ कर रही है। इस कड़ी मे हमने हरदोई के बिलग्राम-मल्लावा क्षेत्र में 46,836 लाभार्थियों को आयुष्मान भारत-गोल्डन कार्ड, 79,443 पात्रजन को ‘इज्जत घर’ व 5,997 को आवास, 1,16,957 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि प्रदान की है। डबल इंजन की भाजपा सरकार जन-जन के जीवन में खुशहाली लाने हेतु प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार ने बिलग्राम क्षेत्र में 19,378 वृद्धजनों, 3,896 दिव्यांगजनों एवं 11,253 निराश्रित महिलाओं को पेंशन का संबल देकर सम्मान के साथ जीवन यापन का अवसर प्रदान किया है।’

Leave a Reply

Next Post

प्रियंका गांधी का मोदी पर हमला, कहा- मोदी के पास विदेश जाने का समय, लेकिन किसानों के लिए नहीं

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायबरेली 21 फरवरी 2022। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्य नाथ को निशाने पर लिया। कहा कि नरेंद्र मोदी के पास विदेश जाने का समय है, लेकिन किसानों के पास […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए