भारत की चीन को दो टूक, कहा- भारत को किसी तीसरे देश की नजर से न देखे ड्रैगन

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 17 सितम्बर 2021। 17 सितंबर को भारत और चीन के विदेश मंत्री 21वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में मिले हैं। भारतीय विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर ने कहा है कि यह जरूरी है कि चीन, भारत को किसी तीसरे देश की नजर से नहीं देखे। जयशंकर और वांग यी ने शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की है। इस मुलाकात में लद्दाख में जारी गतिरोध को लेकर भी बातचीत हुई है।

जयशंकर ने कहा है कि भारत और चीन को एशियाई एकजुटता के लिए मिसाल कायम करनी चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा है कि भारत सभ्यताओं के सिद्धांत के किसी भी टकराव की सदस्यता नहीं लेता है। जयशंकर ने ट्वीट कर बताया है कि वांग यी से मुलाकात में बॉर्डर क्षेत्र में डिसइंगेजमेंट को लेकर चर्चा की। शांति की बहाली के लिए इस संबंध में प्रगति आवश्यक है जो कि द्विपक्षीय संबंधों के विकास का आधार है। जयशंकर ने बताया है कि 14 जुलाई को हुई पिछली बैठक के बाद से दोनों पक्षों ने पूर्वी लद्दाख के मसलों को लेकर कुछ प्रगति की है और गोगरा क्षेत्र में डिसइंगेजमेंट का काम पूरा हो गया है। लेकिन अभी कुछ और मसले हैं जिन्हें सुलझाए जाने कि जरूरत है।

विदेश मंत्री ने कहा है कि दोनों पक्ष इस बात पर सहमत है कि मौजूदा स्थिति को लंबा खींचना किसी भी पक्ष के हित में नहीं है क्योंकि इससे संबंधों पर नकारात्मक असर पर रहा है। उन्होंने आगे कहा है कि दोनों पक्ष इस बता पर सहमत हैं कि सैन्य और राजनयिक अधिकारियों को फिर से मिलना चाहिए और बचे हुए मसलों को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए चर्चा जारी रखनी चाहिए। इसके साथ ही दोनों मंत्रियों ने संपर्क में रहने पर भी सहमति जताई है।

Leave a Reply

Next Post

कोहली को लग सकता है झटका, वनडे की कप्तानी पर भी मंडरा रहा है खतरा !

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 17 सितम्बर 2021। विराट कोहली का अगले महीने विश्व कप के बाद भारत की टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला निश्चित तौर पर बल्ले से लय हासिल करने से जुड़े हैं लेकिन इससे संकेत मिलते हैं कि एक दिवसीय ढांचे में भी उन्हें इसी तरह […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए