झुमका तू भी क्या याद रखेगा : सुखबीर सिंगर के गानों पर पहली सफ की महिला अधिकारियों का उन्मुक्त होकर बिंदास थिरकना, डा.एकता का नृत्य, कलेक्टर का सफाई श्रमदान, सासंद का पतंग उडाना, विधायक का बंदूक पकड़ना और कुर्सियों का टूटना !

SAZID
शेयर करे
जिला प्रशासन के बेहतरीन इंतेजाम के साथ प्रथम झुमका जल महोत्सव का हुआ समापन, दो दिन में हजारों लोग महोत्सव में हुए शामिल।
पता नही अगले झुमका जल महोत्सव में कलेक्टर लंगेह इस जिले में रहेंगे या नही लेकिन यादें रहेंगी !
छत्तीसगढ़ रिपोर्टर / मो.साजिद खान
एमसीबी/कोरिया (सरगुजा) — दो दिनों में सारे कलाकारों ने अपने-अपने हूनर और फन को पेश कर श्रोताओं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया लेकिन आखिर में बालीवुड सिंगर सुखबीर सिंह ने अपने लगातार गाए गानों के जरिए दर्शकों थिरकने पर मजबूर कर दिया। सुखबीर के गानों पर पहली सफ में बैठीं महिला अधिकारियों का सिविल आचरण संहिता की कैद से उन्मुक्त होकर बिंदास थिरकना भी लाजवाब रहा।
                बीते 17 और 18 जनवरी को कोरिया जिले के प्रथम झुमका जल महोत्सव का शानदार आयोजन झुमका बोट क्लब में हुआ। दूसरे एवं अंतिम दिन खूबसूरत आतिशबाजियों के साथ महोत्सव का समापन हुआ। इन दो दिनों में देश एवं राज्य के नामचीन कलाकारों, स्थानीय कलाकारों और स्कूलों बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश की। शानदार प्रस्तुतियों ने लोगों को देर शाम तक रोके रखा।
       समापन समारोह की आखिरी प्रस्तुति बॉलीवुड सिंगर सुखबीर सिंह की रही जिन्होंने ऐसा समां बांधा कि हर कोई थिरक उठा। इश्क तेरा तड़पावे, सौदा खरा-खरा, ब्राउन मुण्डे, बिजली बिजली जैसे गीतों के साथ ही उन्होंने बहुत से बॉलीवुड गीतों पर प्रस्तुति दीं। आमजनों के साथ स्वयं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे विधायक गुलाब कमरो खुद को रोक नहीं पाए और डांस करने लगे। इससे पहले छत्तीसगढ़ी कलाकार सुनील सोनी ने हाय रे सरगुजा नाचे के साथ चल जाबो झुमका बांध रे गाया जिसपर खूब तालियां बजी। छत्तीसगढ़ी कलाकार संजय सुरीला ने अपने छत्तीसगढ़ी गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध किया, मीठ-मीठ लागे मया के बानी जैसे लोकप्रिय गीतों को सुनकर दर्शक खूब उत्साहित हुए। वहीं सूफी कलाकार श्री नासिर निन्दर ने पिया हाजी अली जैसे गीतों से माहौल को सूफियाना बनाया।
        झुमका जल महोत्सव के पहले दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त ओडिसी नृत्यांगना श्रीमती पूर्णाश्री राउत, बॉलीवुड सिंगर विनोद राठौर, छत्तीसगढ़ी कलाकार अनुज शर्मा, आरू साहू, सुनील मानिकपुरी, की प्रस्तुतियां आयोजन का मुख्य आकर्षण बनी। स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियां देख लोग जोश से भर उठे। झुमका जल महोत्सव की खुमारी का अंदाज लोगों की भीड़ देखकर लगाया जा सकता था। इस महोत्सव में कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास मंहत ने पतंग उडाया तो बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंह देव ने बंदूक पकड़ा। इस महोत्सव में दर्शको को एंकर रिया ने बांधे रखा। कार्यक्रम संचालन रूद्र कुमार मिश्रा ने किया ।
             
 फीफा विश्वकप 2022 के दौरान जापानियों ने तब दिल जीत लिया जब मैच के बाद जापानी स्टेडियम की भी सफाई में जुट गए। जापान और क्रोएशिया के बीच हुए मैच के बाद जापानी फैंस ने स्टेडियम की सफाई की। कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार की सुबह कोरिया जिले में भी देखने को मिला जब कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम ने झुमका बोट क्लब में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।
इस महोत्सव में 20 हजार से भी ज्यादा लोग शामिल हुए और महोत्सव का लुत्फ उठाया। इसी कड़ी में झुमका जल महोत्सव 2023 के सफल आयोजन पश्चात आवश्यक सफ़ाई हेतु श्रमदान का आयोजन आज सुबह 7:30 बजे से कलेक्टर की अगुवाई में किया गया। कलेक्टर लंगेह सपत्नीक झुमका बोट क्लब पहुंचे और टीम बनाकर श्रमदान किया गया।
            टीम अनुसार बोट क्लब एरिया एवं स्टेज एरिया में जिला पंचायत, स्टेज के सामने एरिया एवं ग्रीन रूम एरिया में कलेक्ट्रेट टीम, गार्डन एरिया में टीम नगर पालिका परिषद, लेज़र लाइट एरिया में टीम पीडब्ल्यूडी, फ़ूड स्टाल एरिया में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, पार्किंग एरिया में टीम तहसीलदार बैकुण्ठपुर, बिहान मेला स्थल में स्वास्थ्य एवं वनविभाग की टीम को सफाई की गई। इस दौरान सहयोग के लिए स्वच्छता दीदियां भी झुमका बोट क्लब में मौजूद रहीं।
             महोत्सव कार्यक्रम के अंत में उत्पातियों द्वारा तोडी गई कुर्सियों के लिए कोरिया पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।

Leave a Reply

Next Post

जी म्युज़िक पर 25 को रिलीज़ होगा म्युज़िक वीडियो "तुम याद न आया करो"

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर मुंबई 22 जनवरी 2023। आजकल म्युज़िक वीडियो का ट्रेंड चल रहा है। इसी ट्रेंड को देखते हुए जी म्युज़िक कंपनी से 25 जनवरी 2023 को एक नया सॉन्ग “तुम याद न आया करो” रिलीज होने जा रहा है। मुम्बई में एक भव्य कार्यक्रम में इस सॉन्ग […]

You May Like

"कांग्रेस और RJD मिलकर घड़ियाली आंसू बहा रहे", सम्राट चौधरी बोले- बिहार को गरीब-पिछड़ा बनाने का पाप तो इन लोगों ने किया....|....छाल रेंज में पहुंचा हाथियों का बड़ा दल, जंगल में 29 हाथियों की मौजूदगी से दहशत में ग्रामीण....|....सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण आज से शुरू, ऑनलाइन-ऑफलाइन कर सकेंगे आवेदन....|....सात मौतों के आरोपी डॉक्टर को प्रयागराज से दमोह लेकर आई पुलिस, एसपी ने देर रात तक की पूछताछ....|....विधानसभा में दूसरे दिन भी वक्फ कानून पर हंगामा, नेकां और पीपुल्स कांफ्रेंस विधायकों के बीच झड़प....|....महंगाई से जूझ रही जनता पर मोदी सरकार का दोहरा प्रहार, गैस सिलेंडर महंगा, पेट्रोल, डीजल पर सेंट्रल एक्साइज बढ़ा....|....ट्रंप के टैरिफ से देश की अर्थव्यवस्था तबाह, बड़बोले विषगुरु की नाकामी की सजा भोगने देश के निवेशक मजबूर....|....रीमा कपानी ने अपनी एल्बम "तुम ही तुम हो" की सफ़लता को सेलिब्रेट किया....|....फिल्म "जाट" में 12 साल बाद सनी देओल के साथ उर्वशी रौतेला का पुनर्मिलन....|....अपने खून से मेरी पेंटिंग ना बनाएं फैन्स-अदा शर्मा