नहीं रहीं बालिका वधू की ‘दादी सा’, 75 साल की उम्र में सुरेखा सीकरी का निधन

शेयर करे

नई दिल्ली 16 जुलाई 2021। टीवी में ‘दादी सा’ कही जाने वालीं अदाकारा सुरेखा सिकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है। शुक्रवार (16 जुलाई) सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया। सुरेखा सीकरी ने कलर्स के टीवी शो बालिका वधू में दादीसा के रोल से लोगों का दिल जीत लिया था। नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस ने ढेरों टीवी शोज और कई फिल्मों में काम कर अपनी खास पहचान बनाई थी। सुरेखा के मैनेजर ने बताया है कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। बताया जा रहा है कि सुरेखा लंबे समय से बीमार थीं। पिछले दिनों उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। 2018 में वो लकवे का शिकार हुईं थीं।
निधन के बाद सीकरी के मैनेजर ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने बताया, ”हार्ट अटैक की वजह से आज सुबह सुरेखा सिकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया। दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक की वजह से वो बीमार चल रही थीं। अपने अंतिम दिनों में सुरेखा सिकरी अपने परिवार के साथ रहीं। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार की प्राइवेसी का खयाल रखा जाएगा ऐसी आशा है। ओम साईं राम।’

बता दे, 19 अप्रैल 1945 को दिल्ली में जन्मीं सुरेखा सीकरी का बचपन अल्मोड़ा और नैनीताल में गुजरा था। सुरेखा के पिता एयरफोर्स में थे और उनकी मां एक टीचर थीं। 1971 में सुरेखा ने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रैजुएशन किया था। फिल्म ‘तमस’, ‘मम्मो’ और ‘बधाई हो’ के लिए उन्हें 3 बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं उन्होंने 1989 में संगीत नाटक अकैडमी अवॉर्ड भी मिला था। सुरेखा ने हेमंत रेगे से शादी की, जिनसे उनका एक बेटा राहुल सीकरी है। नसीरुद्दीन शाह सुरेखा सीकरी के जीजाजी लगते हैं। स्टेप सिस्टर मनारा सीकरी से नसीरुद्दीन शाह की शादी हुई थी दोनों की बेटी है हीबा शाह।

अपने 50 साल के ऐक्टिंग करियर में सुरेखा ने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। उन्होंने किस्सा कुर्सी का, तमस, सरफरोश, दिल्लगी, हरी भरी, जुबैदा, काली सलवार, रघु रोमियो, रेनकोट, तुमसा नहीं देखा, हमको दीवाना कर गए, नसीम, सरदारी बेगम, , बधाई हो, शीर कोरमा और घोस्ट स्टोरीज में भी काम किया।

बात करें टीवी शोज की तो टीवी शो बालिका वधू ने उन्हें दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया था। ऐसे में कहा जा सकता है कि ये शो उनके करियर का टर्निंग पॉइंट रहा। इसके अलावा उन्होंने एक था राजा एक थी रानी, परदेस में है मेरा दिल, सात फेरे, बनेगी अपनी बात, कसर, कहना है कुछ मुझको, जस्ट मोहब्बत जैसे कई टीवी शोज में भी काम किया था।

Leave a Reply

Next Post

विराट कोहली की कप्तानी पर उठाए मोहम्मद कैफ ने सवाल, कहा- इस टीम में किसी की भी जगह पक्की नहीं

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   नई दिल्ली 16 जुलाई 2021। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करने के बाद से विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर हैं। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी टूर्नामेंट में खिताब के बेहद करीब पहुंचकर उस पर कब्जा […]

You May Like

झारखंड में भीषण सड़क हादसा; यात्रियों से भरी बस पलटने से सात की मौत, कई घायल....|....हरिहर मंदिर बताए जाने के बाद संभल की जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाई, दो रास्ते किए बंद.. आरआरएफ की तैनाती....|....आम आदमी पार्टी की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम....|....'मोदी-अदाणी एक हैं तो सेफ हैं', राहुल गांधी ने गिरफ्तारी की उठाई मांग, प्रधानमंत्री पर भी लगाए आरोप....|....झारखंड में 2019 से ज्यादा मतदान, पहले चरण की सीटों पर 2.9% तो दूसरे पर 1.51% अधिक वोटिंग....|....हसदेव जंगल की अवैध कटाई के दौरान आदिवासी युवक कमलेश सिरदार सहित तीन मजदूरों की मौत के लिए साय सरकार जिम्मेदार....|....भाजपा सरकार के राज में अपराधी बेलगाम, आम आदमी असुरक्षित....|....भाजपा सरकार किसानों से धान नहीं खरीदना चाहती इसलिए खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था....|....रोमांस से एक्शन तक: नरगिस फाखरी ने छोड़ी अमित छाप....|....टाइगर श्रॉफ के बागी 4 में नए लुक ने होश उड़ाए