न्यूजीलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की 2-0 से जीत से टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में भारी फेरबदल, भारत शीर्ष पर बरकरार

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 11 मार्च 2024। ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ कर दिया है। क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे मुकाबले में कंगारुओं ने तीन विकेट से जीत हासिल की। 279 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। एक वक्त टीम ने 34 रन पर चार विकेट और 80 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी के बीच हुई 140 रन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। मार्श 80 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन कैरी ने 98 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, आखिर में कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 32 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से जीत दर्ज करने में मदद की। कंगारुओं की इस जीत से कुछ समय पहले तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में शीर्ष पर कब्जा जमाए बैठी न्यूजीलैंड की टीम अब तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। पहले उसे भारत ने इंग्लैंड पर जीत दर्ज कर पहले से दूसरे पायदान पर खिसकाया और अब ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे स्थान पर खिसका दिया है। ऑस्ट्रेलिया अब खुद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि, इस मैच से भारत के शीर्ष स्थान पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका का मौजूदा हाल
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की मौजूदा अंक तालिका की बात करें तो भारत का अंक प्रतिशत 68.51 है और वह पहले स्थान पर काबिज है। उसने अपने नौ में से छह मुकाबले जीते हैं और दो में हार मिली है। एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। भारत के 74 अंक हैं। वहीं, न्यूजीलैंड पर दूसरे टेस्ट में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 62.50 हो गया है। कंगारुओं ने अभी तक 12 टेस्ट खेले हैं और आठ में जीत हासिल की है। तीन में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार मिली है और एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। न्यूजीलैंड को एक स्थान का नुकसान हुआ और वह तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। उसने अभी तक छह टेस्ट खेले हैं और तीन में जीत हासिल की है। दो में कीवी टीम को हार मिली है। कीवी टीम 36 अंक और 50 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे पायदान पर लुढ़क गई है।  बांग्लादेश 50 अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान का अंक प्रतिशत 36.66 है और वह पांचवें स्थान पर है। वेस्टइंडीज 33.33 अंक प्रतिशत के साथ छठे और दक्षिण अफ्रीका 25 अंक प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर है। भारत से पांचवें टेस्ट में हारने के बाद इंग्लैंड का अंक प्रतिशत गिरा है। उसका अंक प्रतिशत 19.44 से घटकर 17.5 हो गया है। हालांकि, टीम आठवें स्थान पर बनी हुई है। इंग्लैंड ने अभी तक 2023-25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में 10 टेस्ट खेले हैं और तीन में जीत हासिल की है। छह मैच हारे हैं और एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। श्रीलंका का अंक प्रतिशत शून्य है और वह नौवें स्थान पर है।

Leave a Reply

Next Post

गेवरा खदान में कर्मचारियों ने किया काम बंद हड़ताल का एलान, मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन रहेगा जारी

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर कोरबा 11 मार्च 2024। गेवरा खदान में निजी कंपनी के कर्मचारियों ने काम बंद हड़ताल का एलान किया है। गेवरा सीजीएम कार्यालय के बाहर ठेका कर्मियों का प्रदर्शन जारी है। समान वेतन की मांग कर रहे हैं। साथ ही शोषण का आरोप भी लगाया है। आरोप […]

You May Like

आईसीसी ने घोषित किया कार्यक्रम, भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में, इस दिन होगी भिड़ंत....|....तीसरे चरण के मतदान के पूर्व दीपक बैज का दावा पूरे प्रदेश में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही....|....खाना खाने के तुरंत बाद करेंगे ये 7 काम तो होगा सेहत को बड़ा नुकसान....|....शरीर को बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार करती है ये खट्टी चीज, खाने को भी लंबे समय तक रखती फ्रेश, खून साफ करने में असरदार....|....भाजपा सभी ग्यारह सीटें जीत रही है : साय....|....शाहरुख ने बताया कब से शुरू होगी अगली फिल्म की शूटिंग....|....35 माओवादियों ने किया सरेंडर, तीन इनामी भी शामिल....|....शहडोल में रेत माफियाओं का आतंक, पुलिसकर्मी की ट्रैक्टर से कुचलकर की हत्या....|....बजरंग पुनिया को लगा बड़ा झटका, NADA ने इस वजह से किया सस्पेंड, खतरे में ओलंपिक की दावेदारी....|....'बेअदबी' के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पिता का दावा मानसिक रूप से बीमार था बेटा