छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रनोट ने मौत के लिए प्राथमिक रूप से भाई-भतीजावाद और फिल्म माफिया को जिम्मेदार ठहराया था। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कोई भी युवा और असाधारण व्यक्ति किसी दिन उठकर इस तरह आत्महत्या नहीं करेगाl’ एम्स ने अंतिम रिपोर्ट में सुशांत के मामले में हत्या की संभावना से इनकार किया है और इसे आत्महत्या का मामला बताया हैl कंगना रनोट ने एक बार फिर फिल्म माफिया पर निशाना साधा है कि उन्होंने कार्य को अंजाम दिया है।
कंगना ने 4 ट्वीट करके कई सवाल उठाए हैं और उल्लेख किया है कि आत्महत्या कैसे हत्या हो सकती है। जब से सुशांत की मौत हुई है, कंगना फिल्म इंडस्ट्री के भाई-भतीजावाद और फिल्म माफिया को आत्महत्या के लिए दोषी ठहरा रही है।
कंगना ने पहले ट्वीट में लिखा है, ‘युवा और अतिरिक्त साधारण आदमी एक दिन खुद को इस तरह नहीं मारता है। सुशांत ने कहा है कि उन्हें परेशान किया जा रहा था। वह अपने जीवन को लेकर डरे हुए थे। उन्होंने कहा कि फिल्म माफिया ने सुशांत पर प्रतिबंध लगाया और उन्हें परेशान किया है। झूठे यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान थे।’
कंगना ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘नई प्रगति के बाद हमें कुछ सवालों के समाधान को जानना होगा। 1) एसएसआर ने बार-बार बड़े फिल्म हाउस द्वारा प्रतिबंध लगाने की बात कही है। ये कौन लोग हैं जिन्होंने उसके विरोध में साजिश रची? ? 2) मीडिया ने उसके बारे में झूठी जानकारी क्यों दी? ३) महेश भट्ट सुशांत का मनोविश्लेषण क्यों कर रहे थे?
कंगना का तीसरा ट्वीट है, ‘उन्होंने यशराज फिल्म्स के साथ अपने खत्म हुए रिश्ते के बारे में बात की। यह सर्वविदित है कि उन पर कई बड़े फिल्म मेकिंग हाउस ने प्रतिबंध लगाया था। उनकी कई फिल्में डब की गई थीं, जो एक साजिश की तरह लगती है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से कहा और जानकारी दी कि उन्हें फिल्म व्यवसाय से बाहर किया जा रहा है।’
चौथे ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘मरने से पहले उनके घरवालों ने शिकायत की थी कि उनकी जान को खतरा है। उन्हें बचने की जरूरत थी लेकिन उन्हें फिल्मों से दूर जाने की जरूरत थी। उन्हें कूर्ग में बसना था। फिर किसने उन्हें ब्लैकमेल किया? किसने उन्हें इस उकसाया कि उन्हें जीने के बजाय मरना सरल लगा है?’