जिस जगह पर चीनी सेना से हुआ था खूनी संघर्ष, उस गलवां घाटी के पास क्रिकेट खेलते दिखे भारतीय सेना के जवान

शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

नई दिल्ली 04 मार्च 2023। जून 2020 में चीनी सैनिकों के साथ झड़प के बाद लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ-साथ गालवां घाटी के पास तैनात भारतीय सेना के फॉर्मेशन ने किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए चौकसी बढ़ा दी है। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इसके लिए इलाके में पेट्रोलिंग और अन्य गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं। LAC पर भारतीय सेना ने क्रिकेट जैसी अन्य गतिविधियों में हिस्सा लिया।

सूत्रों के मुताबिक, जिस गलवां घाटी में 2020 में चीनी सेना के साथ खूनी झड़प हुई थी, वहीं भारतीय सेना के जवानों ने क्रिकेट खेला। सेना ने घोड़ों और खच्चरों पर गलवां घाटी के पास सर्वे भी किया। इसके अलावा पैंगोंग झील पर हाफ मैराथन जैसी गतिविधियों का आयोजन भी किया। गलवां घाटी के पास भारतीय सेना के जवान क्रिकेट खेलते दिखे। भारतीय सेना के हवाले से सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि बेहद ऊंचाई वाले इन क्षेत्रों में तैनात सेना की टुकड़ियां अत्यधिक सर्दियों के दौरान विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन करती हैं। जिससे प्रतिकूल मौसम के बावजूद जवानों का मनोबल बना रहे। 

सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में सेना के कुछ जवान गलवान की बर्फ से ढंकी चोटियों और पथरीली घाटियों में क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए पिच और विकेट का भी इंतजाम किया है। अलग-अलग तस्वीरों में जवान बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण करते दिख रहे हैं। हालांकि, भारतीय सेना ने क्रिकेट कहां खेला जा रहा है, उसके सटीक लोकेशन का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कि यह इलाका पूर्वी लद्दाख से जुड़ा हो सकता है। बता दें कि यह गलवां घाटी के उस इलाके के करीब है, जहां जून 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी और 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। बड़ी संख्या में चीनी सैनिक भी हताहत हुए थे, पर चीन ने कभी भी अपनी तरफ से मारे गए सैनिककों की सही संख्या नहीं बताई।

भारतीय सेना की लेह स्थित 14 वीं कोर ने ट्वीट किया कि पटियाला ब्रिगेड त्रिशूल डिवीजन ने पूरे उत्साह और शौर्य के साथ शून्य से नीचे के तापमान और अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। हम असंभव को संभव बनाते हैं। भारतीय सेना की टुकड़ियों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास DBO सेक्टर में आयोजित एक आइस हॉकी मैच में भी भाग लिया।

Leave a Reply

Next Post

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- फर्जी खबरों की शिकार बन गई है सच्चाई

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर नई दिल्ली 04 मार्च 2023। देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि फर्जी खबरों के युग में सच्चाई ‘शिकार’ बन गई है। सोशल मीडिया के प्रसार के साथ छोटी सी कही हुई कोई बात भी बिना तर्क की कसौटी पर कैसे वर्चुअल रूप […]

You May Like

आत्मविश्वास और करिश्मे की तस्वीर पेश करता है निट सी का "इम्पाला"....|....लोमड़ अभिनेता हेमवंत तिवारी की दुनिया की पहली डबल रोल, सिंगल शॉट बिना कट फिल्म 'कृष्णा अर्जुन' से वापसी....|....मुंबई में तीन दिवसीय आपकॉन 2025 "आयुर्वेद पर्व" एक्सपो का आयोजन....|....13 घंटे चले मंथन के बाद वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित; पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95....|....'भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी', मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी....|....'मणिपुर में राष्ट्रपति शासन नहीं चाहता केंद्र', अमित शाह बोले- बातचीत आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता....|....'लंबे समय से हाशिये पर रहे लोगों को सहारा मिलेगा', वक्फ बिल पास होने पर बोले पीएम मोदी....|....अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक की लहर, एक्टर्स ने जताया दुख; बोले- ‘देश की धड़कन..’....|....स्वामी आत्मानंद का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महापुरूषों का अपमान - कांग्रेस....|....छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 3 अतिरिक्त जज, तीनों ने ली शपथ