मुहाडा छत्तीसगढ़ और पैनल मध्यप्रदेश की तरफ जाने वाले हल्दीबाडी भूमिगत खदान से हुई अन्तर्राज्यीय लोहा चोरी पर एमसीबी पुलिस ने की कार्यवाही

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

मो. साजिद खान/ छत्तीसगढ़ रिपोर्टर

एमसीबी (सरगुजा) 14 अक्टूबर 2022। 15 अक्टूबर 2003 में स्वीकृत हुई एसईसीएल के हसदेव एरिया की हल्दीबाडी अधिक और तेजी से कोयला उत्पादन करने वाली भूमिगत खदान है। इस भूमिगत खदान में कोयला उत्खनन कंटीनिवस माइनर मशीन के द्वारा किया जाता है। इस भूमिगत खदान का मुहाडा तो छत्तीसगढ़ में है और पैनल अंदर ही अंदर मध्यप्रदेश की तरफ जाता है। इस भूमिगत खदान से मध्यप्रदेश की तरफ चोरी के लोहे, राड, रोलर को पीकप वाहन में लेकर जाते हुए आरोपियों को एमसीबी जिले के थाना झगराखांड पुलिस ने 13 अक्टूबर की दरमियानी रात को लोहे की इस चोरी में 9 आरोपियों और चोरी में मदद के लिए एसईसीएल के एक सुरक्षा प्रहरी को सम्मिलित पाकर पकडकर वैधानिक कार्यवाही की ।

पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया और राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी दिपेश सैनी के द्वारा पुलिस टीम गठित कर अंतराज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार करने हेतू काफी दिनो से प्रयास किया जा रहा था। इस कडी में दिनांक 13 अक्टूबर की दरम्यानी रात अंतरराज्यीय गिरोह द्वारा हल्दीबाडी माइन में रखे लोहे राड रोलर को चोरी कर पीकप क्रमांक सीजी 16ए 0591 में भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस टीम को सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर घेराबंदी कर अंतरराज्यीय चोर गिरोेह को पीकप वाहन तथा चोरी के माल सहित पकड़ा गया। बाद में प्रार्थी अंगिरा प्रसाद तिवारी सुरक्षा प्रभारी हल्दीबाडी माइन एसईसीएल के लिखित आवेदन पत्र पर थाना झगराखांड में अ.क्र. 231/2022 धारा 379 , 401, 34 ता. हि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण मे मध्यप्रदेश के 7 आरोपीगणों के साथ 2 अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

गौर करने का पहलू यह है कि लोहे की इस अंतराज्जीय चोरी में मदद करने वाले मध्यप्रदेश के रहने वाले एसईसीएल के एक सुरक्षा प्रहरी के पद पर पदस्थ के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई। कुल 7 लाख 12 हजार रूपए जप्त किया गया। इस चोरी के मामले में एसईसीएल के अन्य कर्मचारियों के भी शामिल होने की बात सामने आई है। जिसकी जांच अग्रिम कार्यवाही के लिये विवेचना मे ली गई है। चूंकि हल्दीबाडी माइन झगराखांड थाना क्षेत्र के खोंगापानी चौकी के अन्तर्गत आता है अत: इस कार्यवाही में मनेन्द्रगढ- चिरिमिरी-भरतपुर जिले के झगराखांड थाना प्रभारी दिपेश सैनी के साथ चौकी प्रभारी कमलेश पांडे, बलराम चौधरी, संतोष सिंह , चंद्रप्रसाद रत्नाकर, अशोक मलिक, अजय पोया, दीप तिवारी, नीरज परिहार, कमलेश साहू, आनंद कुर्रे, मुरारी सिंह, समीर राय, सैनिक भूपेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही। 

Leave a Reply

Next Post

अंबिकापुर में सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8

शेयर करे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर अम्बिकापुर 14 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह लगभग 5.28 बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने […]

You May Like

करोड़ों रुपए फर्जी भुगतान के बाद भी खंडहर में तब्दील हो रहे गोदाम....|....आकर्षक एथनिक परिधान से मदहोश करती मधुरिमा तुली....|....मायावती ने शहरों के नाम बदलने की प्रवृत्ति को बताया संकीर्ण मानसिकता वाली राजनीति....|....किरेन रिजिजू ने लोकसभा में पेश किया वक्फ संशोधन बिल, विपक्ष पर बोला हमला....|....चार पैसे कमाने मजदूर गए थे शहर, एक हादसे ने लील ली जिंदगियां, खातेगांव में एक साथ उठेगी 10 अर्थियां....|....सीएम हेमंत सोरेन आदिवासी छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल हुए, दो दिन छुट्टी का एलान....|....महादेव एप घोटाले में बघेल को अब सीबीआई ने बनाया आरोपी, कहा- लाभार्थियों में थे शामिल....|....लोकसभा में पेश हुआ वक्फ बिल: यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, अखिलेश यादव बोले- हमें मंजूर नहीं....|....वक्फ संशोधन विधेयक पर सियासी घमासान, जेपीसी प्रमुख बोले- मुस्लिमों को बस वोट बैंक समझता है विपक्ष....|....'दंगाई, कसाई, राष्ट्रवाद...' सिर्फ शब्द नहीं, ये चुनावी शंखनाद; यूपी का भविष्य अब इस विचारधारा से होगा तय!