स्वच्छता दीदियों का रूख अब घर-घर कचरा कलेक्शन में गांवों की तरफ भी हो चला !

SAZID
शेयर करे

कोरिया एवं एमसीबी जिले के 66 ग्राम पंचायतों में घर-घर कचरा कलेक्शन कर रहीं स्वच्छता दीदियां  

शासन के निर्देशानुसार इस स्वच्छता अभियान के सफलतम प्रयास में जिला पंचायत सीईओ की महत्वपूर्ण भूमिका।

एमसीबी/कोरिया (सरगुजा) – कोरिया एवं एमसीबी जिले के अनेक ग्राम पंचायतों में शहरों की तर्ज पर घर-घर कचरा कलेक्शन का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। इससे ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का कार्य प्रमुखता से हो रहा है साथ ही कार्य में सलग्न स्व सहायता समूह की दीदियों को अतिरिक्त आय का एक जरिया भी मिल गया है। जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायतों को मानक के अनुसार स्वच्छता के पायदानों पर अग्रसर किया जा रहा है। राज्य शासन  से प्राप्त  निर्देश  के अनुसार बड़ी आबादी वाली ग्राम पंचायतों में स्वच्छता दीदियों के माध्यम से कचरे का निपटान करने की व्यवस्था लागू की गई है। इसका अच्छा परिणाम प्राप्त हो रहा है। कचरा कलेक्शन में उपयोग के लिए स्व सहायता समूहों को रिक्शा उपलब्ध कराया गया है। इसके माध्यम से वह घर-घर जाकर कचरा एकत्र कर रही हैं और साथ ही उसका उचित निपटान ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन केंद्रों में लाकर किया जा रहा है। आने वाले समय में इसे और विस्तारित करते हुए सभी ग्राम पंचायतों में यह कार्य प्रारंभ कराया जाना है। इसी तरह के कार्य में संलग्न बैकुंठपुर जनपद पंचायत के ग्राम सरभोका में कार्य करने वाली स्वच्छता दीदियों ने पार्ट टाइम करते हुए अब तक 34 हजार रुपए का लाभ प्राप्त किया है। कोरिया जिले के अंतर्गत अब तक 36 ग्राम पंचायतों में यह कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं एमसीबी जिले के कुल 30 ग्राम पंचायतों में कचरा कलेक्शन का कार्य स्व सहायता समूहों के माध्यम से प्रारंभ कर दिया गया है। जिन जगहों पर कचरे की मात्रा कम होती है उन ग्राम पंचायतों में यह कार्य साप्ताहिक रूप से प्रारंभ है।

                    इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीइओ ने बताया कि कोरिया जिले के ग्राम पंचायत सरभोका में पूजा महिला स्व सहायता समूह के द्वारा यह स्वच्छता कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इनके द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शहरों की तरह अब ग्राम पंचायत मे भी स्वच्छता व साफ- सफाई के लिए घर-घर कचरा कलेक्शन का कार्य प्रारंभ किया गया है इससे ग्राम पंचायत में साफ-सफाई का एक अलग माहौल बन रहा है। स्वच्छता दीदियों के द्वारा अपने ग्राम पंचायत को साफ व सुंदर रखने के लिए चौक चौराहों व घर-घर से कचरा कलेक्शन कर उसे सेग्रीगेशन शेड में लाकर सूखे कचरे को अलग-अलग किया जा रहा है ग्राम पंचायत मे इस तरह का कार्य प्रारंभ होने से गांव की महिलाओं को भी एक अलग तरह का स्वरोजगार मिलने लगा है स्वच्छता दीदियों का कहना है कि पहले इस कार्य को करने में शर्म महसूस होती थी, पर अब उन्हे यह कार्य करने मे अच्छा लगता है और लोग भी उनकी प्रशंसा करते है गाँव में इस तरह कचरा कलेक्शन प्रारंभ होने से अब गांव के चौक चौराहों और गलियों में साफ सफाई होने लगा है, इस कार्य से स्वच्छता दीदियों को आर्थिक संबल भी प्राप्त हो रहा है और उन्हे इस कार्य से अब तक 34000 रुपये का लाभ प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Next Post

कांग्रेस ने नड्डा-शाह से पूछा प्रदेश और देश के संबंध में सवाल

शेयर करेसभा करने का साहस नहीं, सभाओं में लोग आ नहीं रहे तो गोपनीय बैठकें कर रहे छत्तीसगढ़ रिपोर्टर   रायपुर/28 सितंबर 2023। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आये और भाजपा कार्यालय में बैठक करके वापस चले गये। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला […]

You May Like

राजधानी में फिर चाकूबाजी, दिनदहाड़े युवक का मर्डर, इलाके में मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार....|....पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने मारी राजनीति में एंट्री, कहा- मेरी पार्टी लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव....|....गैस की कीमतें बढ़ने पर कर्नाटक डिप्टी सीएम का भाजपा पर तंज, सीएम बोले- जन-आक्रोश यात्रा एक 'तमाशा'....|....सुशासन तिहार प्रशासन और जनता के बीच सीधे संवाद का बनेगा एक अहम मंच....|...."धरोहर" में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन....|...."कांग्रेस और RJD मिलकर घड़ियाली आंसू बहा रहे", सम्राट चौधरी बोले- बिहार को गरीब-पिछड़ा बनाने का पाप तो इन लोगों ने किया....|....छाल रेंज में पहुंचा हाथियों का बड़ा दल, जंगल में 29 हाथियों की मौजूदगी से दहशत में ग्रामीण....|....सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण आज से शुरू, ऑनलाइन-ऑफलाइन कर सकेंगे आवेदन....|....सात मौतों के आरोपी डॉक्टर को प्रयागराज से दमोह लेकर आई पुलिस, एसपी ने देर रात तक की पूछताछ....|....विधानसभा में दूसरे दिन भी वक्फ कानून पर हंगामा, नेकां और पीपुल्स कांफ्रेंस विधायकों के बीच झड़प