प्रदीप सिंह कृत फिल्म “सास बहू की महाभारत” की शूटिंग शुरू, विक्रांत सिंह राजपूत,जय यादव और संचिता बनर्जी निभा रहे है अहम भूमिकाएं

Chhattisgarh Reporter
शेयर करे

छत्तीसगढ़ रिपोर्टर /रंजन सिन्हा

मुंबई 02 जनवरी 2025। वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही बहुप्रतीक्षित फिल्म “सास बहू की महाभारत” की शूटिंग विधिवत शुभारंभ के साथ शुरू हो गई है। इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह हैं, जो अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। और उन्होंने साल 2024 में एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई है। फिल्म “सास बहू की महाभारत” का निर्देशन अजय कुमार झा कर रहे हैं, जो भोजपुरी सिनेमा में अपनी उत्कृष्ट निर्देशन शैली के लिए प्रसिद्ध हैं। फिल्म में मुख्य भूमिकाएं विक्रांत सिंह राजपूत,जय यादवऔर संचिता बनर्जी निभा रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में शालू सिंह भी प्रमुख किरदार में नजर आने वाली हैं। वहीं, अन्य कलाकारों में जे नीलम, संजय पांडेय, जय यादव, कंचन मिश्रा हैं। पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।  “सास बहू की महाभारत” की कहानी पारिवारिक ड्रामा और रिश्तों के संघर्ष पर आधारित है, जो हर पीढ़ी की सास और बहू के बीच के भावनात्मक और सामाजिक पहलुओं को बड़े ही मनोरंजक अंदाज में प्रस्तुत करेगी।

इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह ने कहा, “यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी क्योंकि इसमें न केवल मनोरंजन है, बल्कि समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया गया है।” निर्माता प्रदीप सिंह ने आगे कहा कि “हमारी कोशिश है कि ‘सास बहू की महाभारत’ के माध्यम से पारिवारिक रिश्तों और उनके बीच के भावनात्मक उतार-चढ़ाव को दर्शकों के सामने एक नई दृष्टि से प्रस्तुत किया जाए। यह फिल्म न केवल मनोरंजन करेगी, बल्कि एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश भी देगी। हमारी पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित है और हम इसे भोजपुरी सिनेमा में एक नई पहचान दिलाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।”

वहीं, निर्देशक अजय कुमार झा ने बताया कि “फिल्म की कहानी बिल्कुल नई और दिलचस्प है, जो दर्शकों को अपनी ओर खींचने में सक्षम होगी।” अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत और संचिता बनर्जी ने भी अपने किरदारों को लेकर उत्साह व्यक्त किया। विक्रांत ने कहा, “यह फिल्म मेरे लिए एक खास अनुभव है, और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह बेहद पसंद आएगी।” संचिता बनर्जी ने इसे अपने करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म बताया। फिल्म “सास बहू की महाभारत” के जरिए भोजपुरी सिनेमा में रिश्तों के नए आयाम पेश करने की कोशिश की होगी। यह फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Next Post

संघ प्रमुख मोहन भागवत की छत्तीसगढ़ में मौजूदगी के दौरान दो-दो बजरंगियों की हत्या पर भी मौन, विवशता है या डर?

शेयर करेपीड़ित बजरंगी परिवारों के प्रति संवेदनहीनता, भाजपा सरकार का दबाव है या मोहन भागवत की कोई मजबूरी? छत्तीसगढ़ रिपोर्टर रायपुर 02 जनवरी 2025। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 27 से 31 दिसंबर 2024 तक 5 दिन के दौरे पर रायपुर में रहे और इसी दौरान नशाखोरी और चाकूबाजी […]

You May Like

आंध्र प्रदेश में गरजे अमित शाह, कहा- महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह दिल्ली में भी बनेगी NDA की सरकार....|....'जमीन दे केंद्र, घर आप बनवाएगी', सफाई कर्मचारियों को लेकर केजरीवाल का पीएम को पत्र....|....'चुनाव आयोग ने तकनीक का उपयोग कर लोगों की शक्ति को मजबूत किया', 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की तारीफ....|....अज्ञात लोगों ने हमला कर युवक और युवती को घायल किया, लहूलुहान कर सड़क किनारे फेंका....|....'महाकुंभ में संगम स्नान करना मेरा सौभाग्य', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी, लेटे हनुमान जी का भी लिया आशीर्वाद....|....अजित पवार पर शरद गुट ने साधा निशाना, कहा- बीड की स्थिति संभालने के लिए बने संरक्षक मंत्री....|....बिहार की कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर, देशद्रोह का आरोप; की गई उम्रकैद की मांग....|....गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, लोनी के घर में लगी भीषण आग; तीन बच्चे और एक महिला जिंदा जली....|....सैफ अली खान हमला मामला: मुंबई से गिरफ्तार आरोपी विजय दास ने स्वीकार किया अपराध, पुलिस ने की पुष्टि....|....भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश के 81 प्रतिशत से अधिक जनता में नाराजगी